Monday 17 March 2014
















त्यौहार ऋतुओं से गुंथे होते हैं और ऋतुएँ फसलों से। होली का मौका है, खेतों में सरसों के फूल हैं, हर और पीलेपन की बहार है और उस पर रंगों की फुहार है ! प्रकृति ने मनुष्य को कई सौगातें दी हैं। उन्हीं में मौसम भी एक है। प्रत्येक मौसम हमें प्रकृति के अनेक रूप दिखाता है और नए-नए संदेश भी देता है। होली भी ऐसा मौका है जब प्रकृति मानों हमें प्रेम और उल्लास में सरोबार होने के लिए प्रेरित करती है।